सर्दियों की छुट्टी के बाद खुलेंगे महाविद्यालय, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने कुलपतियों से की मंत्रणा
-कोरोना महामारी के कारण मार्च से बंद हैं स्कूल कॉलेज, दिसंबर से प्रैक्टिकल विषयों की क्लासेस हुई थी शुरू, अब सबके के लिए खोले जाएंगे कालेज
देहरादून (dehradun)। सरकार ने सर्दियों की छुट्टी (winter vacation) के बाद सूबे में महाविद्यालय खोलने (colleges open) का निर्णय लिया है। इसको लेकर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (higher education minister) डॉ धन सिंह रावत (Dr dhan Singh Rawat) ने मंगलवार को कुलपतियों (vice chancellors) के मंत्रणा भी की।
राज्य के महाविद्यालयों में 10 जनवरी से शीतकालीन अवकाश (winter vacation) शुरू हो जाएगा। यह अवकाश 20 दिन का है। इसके बाद यानी फरवरी से महाविद्यालय खुल जाएंगे। गौरतलब है कि कोरोना (Corona) महामारी के चलते हुए लॉक डा उन के कारण गत मार्च (march) से स्कूल कालेज बंद हैं। छात्र-छात्राओं (students) को तभी से ऑनलाइन ही पढ़ाया (online classes) जा रहा है। स्थिति कुछ सामान्य होने के बाद 15 दिसंबर से यूजी व पीजी के केवल प्रयोगात्मक विषय वाले छात्र-छात्राओं के लिए महाविद्यालय खोले गए थे। लेकिन, बाकी छात्रों के लिए महाविद्यालय अभी बंद हैं। सरकार के निर्देश के बाद उच्च शिक्षा विभाग अब सभी छात्र-छात्राओं के लिए महाविद्यालय खोलने की तैयारी में है। महाविद्यालयों में कोरोना से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन कराते हुए महाविद्यालयों को खोला जाएगा। मंगलवार को उस संबंध में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री की कुलपतियों से बात हुई है।
