Sat. Nov 23rd, 2024

बेरोजगारों ने सरकार पर लगाया शोषण का आरोप, संदीप को दी श्रद्धांजलि

देहरादून। बेरोजगारी से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले नंदप्रयाग के मंगरौली गांव के संदीप को बेरोजगारों ने गुरुवार को श्रद्धांजलि दी। बेरोजगारों ने इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार पर बेरोजगारों का शोषण करने का आरोप लगाया।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते आज उत्तराखंड का एक और चिराग बुझ गया है। संदीप ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस में प्रदेश के मुखिया को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। पंवार ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के तमाम बेरोजगार सरकार की गलत नीतियों के चलते मानसिक तनाव में है, जिस कारण युवा आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं। जबकि, आत्महत्या समस्या का हल नहीं है। प्रदेश के युवाओं के इस तरह के कदम नहीं उठाने चाहिए। एक बार जन्म देने वाले मां-बाप के बारे में भी जरूर सोचना चाहिए कि उनके आत्महत्या से उन पर क्या गुजरेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ प्रदेश की गलत नीतियों के खिलाफ हमेशा से ही लड़ते आया हैं और आगे भी लड़ेगा। जब तक आम आदमी आत्महत्या करता रहेगा तब तक बदलाव नहीं आ सकता, लेकिन जिस दिन हम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मिलकर संगठित होकर लड़ेंगे। इन भ्रष्टाचारियों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर देंगे, बदलाव तब आएगा।

व्हाट्सएप स्टेटस में किया दरोगा भर्ती का जिक्र

बॉबी ने कहा कि संदीप ने अपने स्टेटस में वन दरोगा भर्ती का जिक्र भी किया हुआ है। हम कोशिश करेंगे और अंत तक भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि झूठे मुकदमों के बाद तनाव में आए बेरोजगार आत्महत्या जैसा कदम कतई न उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *