Fri. Nov 22nd, 2024

दून विश्वविद्यालय में होगी ऑनलाइन संगोष्ठी, कोरोना महामारी के दौर में बदलते परिदृश्य पर होगी बात

देहरादून। दून विश्वविद्यालय में 20 जुलाई से दो दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू हो रही है। संगोष्ठी का विषय ‘कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौर में बदलते सामाजिक सांस्कृतिक व आर्थिक परिदृश्य’ होगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एके कर्नाटक ने बताया कि संगोष्ठी का आयोजन प्रबंध शास्त्र विभाग की ओर से किया जा रहा है। संगोष्ठी का शुभारंभ राज्यपाल बेबी रानी मौर्य करेंगी। संगोष्ठी के आयोजन सचिव प्रो एचसी पुरोहित ने बताया कि संगोष्ठी में 6 तकनीकी सत्र होंगे। कौशल विकास व उद्यमिता विकास का पहला सत्र होगा, जिसकी अध्यक्षता हिमाचल विश्वविद्यालय के प्रो यशवंत गुप्ता करेंगे। प्रो राजेश झाम मुख्य वक्ता होगें। दूसरा सत्र बैंकिंग, नॉन बैंकिंग व माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन की लिक्विडिटी पर आधारित होगा, जिसकी अध्यक्षता मणिपुर विश्वविद्यालय के प्रो जीपी परशाई करेंगे। उस्मानिया विश्वविद्यालय के प्रो डी चंपा डी चेनपा मुख्य वक्ता होंगे। तीसरा सत्र एमएसएमई के विकास की संभावनाओं पर केंद्रित होगा। इसकी अध्यक्षता गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो एके तिवारी करेंगे व रोहिलखंड विश्वविद्यालय के प्रो पीबी सिंह मुख्य वक्ता होंगे। चौथा चतुर्थ सत्र प्रवासी मानव संसाधन के रोजगार सृजन पर आधारित होगा। इसकी अध्यक्षता बीएचयू के प्रो अखिल मिश्रा करेंगे व लखनऊ विश्वविद्यालय की डॉ संगीता साहू मुख्य वक्ता होंगी पांचवां सत्र शिक्षा स्वास्थ्य व जीवन स्तर पर केंद्रित है। इसकी अध्यक्षता पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के प्रो गुरु चरण सिंह करेंगे व डॉ रीना सिंह मुख्य वक्ता होंगीे। अंतिम सत्र कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में सामाजिक व सांस्कृतिक चुनौतियों पर आधारित होगा। इसकी अध्यक्षता मुंबई विश्वविद्यालय की डॉ संगीता पवार करेंगी व प्रो हर्ष डोभाल मुख्य वक्ता होंगे। उद्घाटन व समापन सत्र में भारतीय वाणिज्य संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रो बीपी सिंह, कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रो मानस पांडेय, सचिव प्रो नरेन्द्र कुमार, निवर्तमान अध्यक्ष प्रो एच वेंकटेश्वरलू व्याख्यान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *