महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदेशभर में प्रदर्शन, सिलिंडरों पर पहनाई माला
-कांग्रेसियों का अपने घरों के बाहर व सार्वजनिक स्थानों पर गैस सिलिंडर को माला पहनाकर विरोध प्रदर्शन। साथ ही ढोल-घंटियां व अन्य उपकरण बजाकर भाजपा सरकार का ध्यान गैस-पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई अप्रत्याशित वृद्धि की ओर आकर्षित किया।
कांग्रेसियों ने अपने घरों के बाहर व सार्वजनिक स्थानों पर गैस सिलिंडर को माला पहनाकर विरोध प्रदर्शन किया। दो से चार अप्रैल के बीच जिला स्तर पर महंगाई मुक्त भारत धरना व मार्च आयोजित किए जाएंगे। बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस की ओर से तीन चरणों में देशभर में महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत विरोध प्रदर्शन करने की रणनीति है। इसी कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड में भी जिला, विधानसभा और ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
प्रदेश महामंत्री संगठन व वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि कांग्रेस की ओर से देशभर में आज से कांग्रेस कार्यकर्ता व आम लोग अपने-अपने घरों के बाहर व सार्वजनिक स्थानों पर गैस सिलिंडर को माला पहनाकर महंगाई के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही ढोल-घंटियां व अन्य उपकरण बजाकर भाजपा सरकार का ध्यान गैस-पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई अप्रत्याशित वृद्धि की ओर आकर्षित कर रहे हैं।
जोशी ने बताया कि दो से चार अप्रैल के बीच जिला स्तर पर महंगाई मुक्त भारत धरना व मार्च आयोजित किए जाएंगे। तीसरे चरण में 7 अप्रैल को प्रदेश मुख्यालयों में राज्य स्तरीय ‘महंगाई मुक्त भारत धरना व मार्च’ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वर्ष 2014 व 2019 के लोकसभा चुनाव सहित देशभर में हुए विधानसभा चुनावों में जनता से पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम करने और महंगाई पर अकुंश लगाने का वादा किया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में 75 प्रतिशत की कमी होने के बाद भी पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की दरों में लगातार वृद्धि कर आम आदमी की जेब पर डाका डाला गया है। पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में लगातार की जा रही भारी वृद्धि के कारण गरीब और मध्यम वर्ग के हितों पर भारी चोट पहुंची है।
बल्लीवाला में प्रदर्शन, केंद्र व राज्य सरकार का पुतला दहन किया
कैंट विधानसभा क्षेत्र के बल्लीवाला में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन में भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटे। धस्माना ने कहा कि 5 राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद पूरे देश में व उत्तराखंड में जिस प्रकार से केंद्र व राज्य सरकार ने महंगाई को खूंटे से खोला, आम आदमी फिर भाजपा राज में त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहा है। महंगाई जोंक की तरह लोगों पर चिपट कर खून चूस रही है। पेट्रोल डीजल फिर 100 पार जा रहा और रसोई गैस 1000 छू रही। खाद्य तेल ,अनाज व दालों की कीमतें भी आसमान पर हैं। आम नागरिक के घर दो समय चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है।इससे पूर्व धस्माना के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बल्लीवाला में प्रदर्शन कर केंद्र व राज्य सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव जगदीश धीमान, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव सुमित खन्ना, पार्षद सुमित्रा ध्यानी, गोरखा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।