Sun. Dec 21st, 2025

कांग्रेस नेत्री पूनम भगत की बहू ने की आत्महत्या, बेटा गिरफ्तार, घर पर पीएसी तैनात

-हरिद्वार (ज्वालापुर) के मोहल्ला देवतान में हुई घटना। परिजनों ने लगाया ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप। दो महीने पहले ही हुई थी शादी

देहरादून (Dehradun)। कांग्रेस नेत्री पूनम भगत (Poonam bhagat) की बहू यशिका (yashika) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। यशिका के परिजनों ने पूनम भगत और उनके बेटे शुभम (shubham) पर दहेज के लिए परेशान करने और हत्या का आरोप लगाया है। गुस्साए परिजनों ने पूनम भगत के घर में तोड़फोड़ और शुभम की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने शुभम को गिरफ्तार (shubham arrested) कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि ज्वालापुर (हरिद्वार Haridwar) मोहल्ला देवतान निवासी पूनम भगत के बेटे शुभम की शादी दो महीने पहले पड़ोस में रहने वाले तीर्थ पुरोहित महेंद्र गौतम के बेटी यशिका से हुई थी। बुधवार (कल) शाम को यशिका के फांसी लगाने की खबर परिजनों को मिली। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन, उससे पहले ही परिजन यशिका को मैक्स अस्पताल के गए थे। जहां डाक्टरों ने यशिका को मृत घोषित कर दिया।

पूनम के घर पर पीएसी तैनात

सीओ सिटी हरिद्वार अभय सिंह ने बताया कि यशिका का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए हैं। सुरक्षा को देखते हुए पूनम भगत के घर पर पीएसी तैनात की गई है।

भगत परिवार का विवाद से पुराना नाता

कांग्रेस नेत्री पूनम भगत के परिवार का विवादों से पुराना नाता है। 1992 में पूनम भगत के पति घनश्याम भगत की भी हत्या हुई थी। घनश्याम भगत का नाम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नामचीन बदमाशों से जोड़ा जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *