राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगें जेपी नड्डा: डॉ जसविंदर
महानगर कांग्रेस ने डॉ जसविंदर सिंह गोगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ की गई अनर्गल बयानबाजी के विरुद्ध निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया और उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की गई।
महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने जेपी नड्डा के राहुल गांधी को एंटी नेशनलिस्ट कहने की कठोर शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि जिन लोगों ने सदैव अग्रेजों की तरफदारी की हो, राष्ट्रीय आंदोलन का विरोध किया हो, वे ऐसे परिवार के बारे में इस प्रकार की अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, जिस परिवार ने देश के लिए सर्वस्व समर्पण किया हो। जब पूरा देश आजादी की लड़ाई लड़ रहा था, तब भाजपा से जुडे संगठन अंग्रेजों की चाटुकारिता और स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ रहे आन्दोलनकारियों की मुखबिरी में लगे हुए थे।
दरअसल, राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं से लगातार असहज करने वाले सवाल कर रहे हैं। इसी कारण भाजपा नेता उनके लिए एंटी नेशनलिस्ट जैसे शब्दों का प्रयोग कर दूषित मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। नेहरू गांधी परिवार और कांग्रेस के नेताओं ने देश की आजादी के संघर्ष का नेतृत्व किया है। राष्ट्र निर्माण का कार्य किया है। जेपी नड्डा की राहुल गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी की कांग्रेस पार्टी कठोर शब्दों में निन्दा करती है और चेतावनी देती है कि यदि भाजपा अध्यक्ष ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आन्दोलन करेंगे।
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव मनीष नागपाल, डॉ अरुण रतूड़ी, आलोक मेहता, सजाद अंसारी, फारुक, अभिषेक तिवारी, लकी राणा, विपुल नौटियाल, राम बाबू, जितेंद्र तनेजा, संजय शर्मा आदि मौजूद थे।