कांग्रेस महिला प्रवक्ता की हत्या की अफ़वाह फैली, हुआ खुलासा
-श्रम प्रकोष्ठ की प्रवक्ता आरुषी सुंदरियाल की देर रात हत्या की पोस्ट वायरल हुई। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि आरुषी घर से वैक्सीनेशन के लिये निकली थी, इस बीच उनकी हत्या कर दी गई।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। देहरादून में कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ की प्रवक्ता आरुषी सुंदरियाल की देर रात हत्या की पोस्ट वायरल हुई। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि आरुषी घर से वैक्सीनेशन के लिये निकली थी, इस बीच उनकी हत्या कर दी गई।
पोस्ट में कोतवाली थाना क्षेत्र में घटना होने का जिक्र किया गया था। पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों ने आरुषी के घर व परिजनों को फोन आने शुरू हो गए। वहीं, थाना कोतवाली पुलिस को भी फोन आने लगे।
हत्या के मामले से पर्दा तब उठा जब आरुषी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी की। आरुषी ने पोस्ट में कहा कि वह सुरक्षित हैं, उन्हे लेकर अफवाह फैली है। लेकिन इस तरह की अफ़वाह किसने ओर क्यों फैलाई इस बात की उनको भी जानकारी नहीं है। पता लगाया जा रहा है कि कहां से इस तरह की बात उठी।