Sat. Nov 23rd, 2024

बंशीधर भगत की अमर्यादित टिप्पणी का मामला पुलिस के पास पहुंचा, डीजीपी से मिले कांग्रेसी

-बंशीधर भगत ने इंदिरा हृदयेश के खिलाफ की थी अमर्यादित टिप्पणी, कांग्रेसियों ने की भगत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग। डीजीपी को सौंपा शिकायती पत्र

देहरादून (dehradun)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत (banshidhar bhagat) की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश (Indira hridyesh) के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी का मामला पुलिस तक पहुंच गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह (Congress state president Pritam Singh) के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) से मुलाकात कर भगत के खिलाफ मुकदमा (fir) दर्ज करने की मांग की। कांग्रेसियों ने डीजीपी को भगत के खिलाफ लिखित शिकायत सौंपी।
गौरतलब है कि बंशीधर भगत ने केएल एक पार्टी के कार्यक्रम में हृदयेश के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी। उसका वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में भगत की आलोचना होने लगी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रात को ही ट्वीट कर हृदयेश से माफी मांगी। इसकी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *