Sat. Nov 23rd, 2024

कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल का निधन, कोरोना संक्रमित पटेल मेंदाता में थे भर्ती

-कोरोना संक्रमित थे अहमद पटेल, एक महीने से गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में थे भर्ती

शब्द रथ न्यूज। कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल (Ahmad Patel) का निधन हो गया है। अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने आज सुबह 4 बजे ट्वीट (twit) कर उनके निधन (died) की जानकारी दी।
गौरतलब है कि पिछले महीने कोरोना संक्रमित (Corona positive) होने के बाद से पटेल गुरुग्राम (gurugram) के मेदांता अस्पताल (mendata hospital) में भर्ती थे। मेंदाता अस्पताल में ही उन्होंने बुधवार (आज) सुबह 3.30 बजे अंतिम सांस ली।

कांग्रेस के संकट मोचक रहे पटेल

पटेल को कांग्रेस का संकटमोचक माना जाता था। वो ऐसे व्यक्ति रहे, जिन्होंने कई बार कांग्रेस को मझधार से निकाला। उनका जाना पार्टी के लिए बड़ी क्षति है। उनके निधन की खबर से कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर दौड़ गयी है।

सोनिया गांधी, नरेन्द्र मोदी ने किया शोक व्यक्त

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (soniya Gandhi), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (cm Narendra Modi), राहुल गांधी, प्रियंका गांधी आदि सहित कई बड़ी हस्तियों ने अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

सहयोगी और दोस्त खो दिया : सोनिया

सोनिया गांधी ने कहा कि अहमद पटेल के रूप में मैंने एक सहयोगी खो दिया है। उनका पूरा जीवन कांग्रेस को समर्पित था। मैं एक अपरिवर्तनीय कामरेड, एक वफादार सहयोगी और एक दोस्त खो चुकी हूं। उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी सहानुभूति है।

सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे

गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्‍वर में जन्मे अहमद पटेल का राजनीतिक कॅरियर काफी लंबा है। पटेल तीन बार लोकसभा सांसद और पांच बार राज्‍यसभा सदस्‍य रहे। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जमाने में पटेल पहली बार 1977 में भरूच संसदीय सीट से लोकसभा का चुनाव लड़े और विजयी रहे। 1980 के लोकसभा चुनाव में फ‍िर भरूच संसदीय सीट से चुनाव लड़े और विजयी हुए। 1984 के लोकसभा चुनाव में वह फ‍िर निर्वाचित हुए। 1993 से अहमद राज्‍यसभा सदस्‍य थे। 2001 से वह सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार है। वह सोनिया गांधी के बेहद करीबी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *