कोरोना का बढ़ता प्रकोप: चिकित्सा शिक्षा निदेशालय सोमवार तक के लिए बंद
देहरादून। कर्मचारियों के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद चिकित्सा शिक्षा निदेशालय को सोमवार तक के लिए बंद कर दिया गया है। उसके बाद की कर्मचारी ऑफिस आएंगे।
निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार कुछ कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि, सभी कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट नहीं कराया गया है। संक्रमित पाये जाने के बाद चिकित्सा शिक्षा निदेशालय को बंद किया गया है। संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आये अन्य कर्मचारियों को होम कोरन्टीन किया गया है। आलाधिकारियों ने कहा कि सरकारी विभाग में फैल रहे संक्रमण को देखते हुए सभी कर्मचारियों के टेस्ट कराने की जरूरत है ताकि कर्मचारी दहशत में न रहे।