उत्तराखंड बॉर्डर पर सबका नहीं होगा कोरोना टेस्ट, मुख्यमंत्री ने किया साफ
देहरादून। बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों को बॉर्डर पर अनिवार्य रूप से कोरोना का टेस्ट कराना होगा, प्रशासन के इस आदेश से असमंजस की स्थिति बन गई थी। बाहर से आने वाले लोग इससे परेशान हो गए थे। यह बात संज्ञान में आने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से साफ किया कि उत्तराखंड आने वाले सभी लोगों का बॉर्डर पर कोरोना का टेस्ट नहीं किया जाएगा। किन लोगों का कोरोना टेस्ट होना है। बॉर्डर पर इसके लिए बोर्ड लगाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव को दिए हैं ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके और लोग परेशान न हों। इसके साथ ही बोर्ड पर कोरोना टेस्ट की फीस भी लिखी होगी।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि उच्च कोरोना संक्रमण क्षेत्र से आने वाले, होटल व स्टे होम में बुकिंग करवाने वाले पर्यटकों का ही बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। टेस्ट के लिए यात्री/पर्यटक को फीस देनी होगी। बॉर्डर पर टेस्ट की यह सुविधा संक्रमण रोकने के उद्देश्य से की का रही है। इसके लिए सामान्य आवाजाही करने वाले लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।