Sat. Nov 23rd, 2024

कोरोना पॉजीटिव अब रोज हजार पर, आज 1192, आंकड़ा हुआ 37139, देहरादून आज भी टॉप पर

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने वाले मरीजों की संख्या कई दिनों से रोज एक हजार से ऊपर हो रही है। गुरुवार यानी आज भी 1193 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज चिन्हित हुए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 37139 हो गया है। देहरादून में सबसे ज्यादा 430 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि, दूसरे नंबर पर नैनीताल में 203 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।
उत्तराखंड में वर्तमान में 11714 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। जबकि, 24810 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 460 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि, 13598 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

जिलावार चिन्हित हुए मरीज

देहरादून में 430, अल्मोड़ा 30, बागेश्वर 13, चमोली में 67, चम्पावत में 09, हरिद्वार में 149, नैनीताल में 203, पौड़ी गढ़वाल में 52, पिथौरागढ़ में 49, रुद्रप्रयाग में 15, टिहरी गढ़वाल में 19, ऊधमसिंहनगर 177 और उत्तरकाशी में 39 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।
आज 13 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत भी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *