यहां नहीं मिले कोरोना के नए मरीज, डीएम ने किया कंटेंनमेंट जोन से मुक्त
देहरादून। कोरोना संक्रमित लोग पाए जाने पर देहरादून शहर के साथ ही ऋषिकेश व विकासनगर ने 9 क्षेत्रों को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। 14 दिन सील रहने के बाद वहां कोई नया मरीज चिन्हित नहीं हुआ। इसलिए सभी 9 क्षेत्रों को कंटेंनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्र के अशोक विहार अजबपुरकला भंडारी वाली गली, नया गांव हाथीबड़कला, नया गांव अजबपुर खुर्द्ध नियर निलायंस अपार्टमेंट, एमडीडीए कालोनी सहस्त्रधारा एंक्लेव सहस्त्रधारा रोड, शास्त्रीनगर गली नम्बर-6, कंडोली राजपुर रोड, नगर-निगम ऋषिकेश क्षेत्र के कृष्णानगर कालोनी आईडीपीएल, वीरभद्र अपार्टमेंट 1 से 4 तक ब्लाॅक बी विस्थापित क्षेत्र ऋषिकेश और तहसील विकासनगर स्थित वार्ड नम्बर-10 उत्तरांचल कालोनी पश्चिमीवाला रोड को आज कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी की संतुति पर उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।