Sat. Nov 23rd, 2024

एक ही गांव में मिले 20 कोरोना पॉज़िटिव, मची खलबली, पूरे गांव की सैंपलिंग करेगा स्वास्थ्य विभाग

शब्द रथ न्यूज। रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के पास जयमंडी गांव में 20 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। गांव में 90 लोगों की सैंपलिंग की गई थी, जिसमें 20 लोग पॉज़िटिव पाए गए। एक ही गांव में इतने अधिक लोगों के पॉज़िटिव पाए जाने से क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है।
सीएमओ रुद्रप्रयाग डॉ बृजेश शुक्ला ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव में एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद 28 अगस्त को गांव में 90 लोगों के सैंपल लिए गए। उनमें से 20 में संक्रमण की पुष्टि हुई। अब सभी ग्रामीणों की सैंपलिंग करवाई जाएगी।

गांव में हुआ था घडियाला

मिली जानकारी के अनुसार गांव में कुछ दिन पहले घडियाला (देव पूजन) आयोजित किया गया था। इसमें गांव के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और एक दूसरे के संपर्क में आए। गांव के लोग रुद्रप्रयाग बाजार में दूध व सब्जी आदि भी ले जाते हैं। ऐसे मांग की जा रही है कि जिन घरों में इस गांव के लोग दूध ले जाते हैं, उनकी भी सैंपलिंग की जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *