बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट, कुछ को छूट…कुछ के लिए अनिवार्य
देहरादून। बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोग जो मात्र 3-4 दिन के आ रहे हैं। उन्हें बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट कराने की अनिवार्यता से छूट दी गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि केवल तीन-चार दिन के लिए उत्तराखंड आने वाले लोगों को राज्य की सीमा पर कोविड टेस्ट की जरूरत नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के लिहाज से अति संवेदनशील क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए कोरोना का टेस्ट अनिवार्य है। गौरतलब है कि
राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए राज्य सरकार ने दो सितंबर को गाइडलाइन जारी की थी। इस आधार पर शासन ने 11 सितंबर को आदेश जारी किए। इसमें बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों को को बॉर्डर स्थित चेकपोस्ट पर ही कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य किया गया। टेस्ट की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से होगी। लेकिन, फीस संबंधित लोगों को ही देनी होगी। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अति संवेदनशील शहरों से बगैर जांच के आने वाले लोगों को बॉर्डर पर टेस्ट अनिवार्य होगा।