टिहरी ने रोका कोरोना वायरस, वहां आज नहीं मिला कोई पॉजिटिव, सूबे में मिले 684 नए मरीज
देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण की दृष्टि से गुरुवार कुछ राहतभरा रहा। कई दिनों से हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे थे। आज राज्य में 684 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज चिन्हित हुए हैं। पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 44404 हो गया है। नए मरीज चिन्हित होने के लिहाज से देहरादून आज भी टॉप पर रहा। यहां सबसे ज्यादा 161 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि, जनपद टिहरी गढ़वाल ने आज वायरस को रोक लिया है। टिहरी में आज कोई भी कोरोना पॉजीटिव नहीं मरीज नहीं मिला।
उत्तराखंड में वर्तमान में 11507 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। जबकि, 32154 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 542 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि, 11421 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
जिलावार चिन्हित हुए मरीज
देहरादून में 161, अल्मोड़ा 114, बागेश्वर 03, चमोली में 17, चम्पावत में 05, हरिद्वार में 80, नैनीताल में 58, पौड़ी गढ़वाल में 32, पिथौरागढ़ में 27, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी गढ़वाल में 00, ऊधमसिंहनगर 131 और उत्तरकाशी में 42 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।
आज 13 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत भी हुई है।