Fri. Nov 22nd, 2024

कोरोना पॉजिटिव नए मरीज आज 457, जांच कम तो मरीज कम, अब मरीजों का नहीं मौत का आंकड़ा बढ़ेगा?

देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार तो धीमी नहीं पड़ी है। लेकिन, मरीज ज्यादा न मिले, इसकी व्यवस्था सरकार ने कर दी है। दो-चार दिन से इसका असर दिख भी रहा है। आज भी 457 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 47502 हो गया है।
आंकड़ों के इस खेल में सरकार खुश हो सकती है। लेकिन, आमजन के लिए यह खुशी नहीं बल्कि उनकी जिंदगी से खिलवाड़ वाली बात है। दो चार दिन से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या इसलिए कम आ रही है। क्यूंकि, कई प्राइवेट लैब से सैंपलिंग करना बंद कर दिया गया है। जब जांच ही नहीं होगी तो संख्या खुद ही कम आएगी। लेकिन, वर्तमान में जब संक्रमण अधिक फैल रहा है। अब यह पता ही नहीं चल पा रहा कि कौन कैसे कोरोना की चपेट में आ रहा है। ऐसे विकट समय में जहां जांच तेज कर अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लेकर इलाज की व्यवस्था की जानी चाहिए थी। वहीं, कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से घबराकर सरकार ने सैंपलिंग कम करवा दी है। इससे सरकार के आंकड़े तो सुधर जाएंगे। लेकिन, जनता की हालत बिगड़ जाएगी। सैंपलिंग न होने से कोरोना पॉजिटिव घूमते रहेंगे, क्यूंकि उन्हें पता ही नहीं होगा कि वो संक्रमित है। ऐसे में मरीजों का नहीं सीधे मौत का आंकड़ा बढ़ेगा। यह किसको मंजूर है सरकार को या जनता को????

तब होते आंकड़े सुखद

सरकार सैंपलिंग बढ़ाती और कोरोना पॉजिटिव मरीज कम चिन्हित होते तो वाकई यह कम होते आंकड़े सुखद होते। सरकार के लिए ही नहीं जनता के लिए भी। लेकिन, जिस तरह आंकड़ों को कम करने का खेल हो रहा हैं, कहीं यह उत्तराखंड को आपदा की ओर न ले जाय??

सूबे में 10066 एक्टिव केस

उत्तराखंड में वर्तमान में 10066 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। जबकि, 36646 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 580 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि, 11363 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

जिलावार चिन्हित हुए मरीज

देहरादून में 113, अल्मोड़ा 19, बागेश्वर 02, चमोली में 07, चम्पावत में 21, हरिद्वार में 129, नैनीताल में 16, पौड़ी गढ़वाल में 15, पिथौरागढ़ में 02, रुद्रप्रयाग में 05, टिहरी गढ़वाल में 27, ऊधमसिंहनगर 76 और उत्तरकाशी में 25 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *