राहत: अब कोरोना एंटीजेन टेस्ट 719 रुपये में, स्वास्थ्य सचिव ने जारी किए आदेश
देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण की दहशत में जी रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब कोरोना एंटीजेन टेस्ट 719 रुपए में होगा। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बुधवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के महंगे टेस्ट के कारण लोग परेशान थे। कोरोना काल में लोगों की आर्थिकी वैसे ही डगमगाई हुई है। ऐसे में कोरोना की चपेट में आने से महंगे टेस्ट की मार भी पड़ रही थी। निसंदेह सरकार का यह कदम आमजन के लिए बहुत ही राहतभरा है। सरकार की ओर से तय रेट के मुताबिक निजी टेस्टिंग लैब 719 रूपए में एंटीजन टेस्ट करेंगे। आदेश का उलंघन होने की दशा में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नए आदेश के मुताबिक निजी प्रयोगशालाओं को सभी परीक्षण के बाद आईसीएमआर के पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करनी होगी। साथ ही संबंधित जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी व स्टेट सर्विलांस अधिकारी को भी रिपोर्ट की एक प्रति अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवानी होगी।