देहरादून में आज भी बने 4 नए कन्टेंनमेंट जोन, 14 दिनों के लिए सील
जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दिए 4 नए क्षेत्रों को सील करने के निर्देश, पुराने 4 क्षेत्र कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त
देहरादून। कोरोना पॉजिटिव लोग मिलने पर देहरादून शहर में चार क्षेत्र कन्टेंनमेंट जोन बनाए गए हैं। सभी क्षेत्र 14 दिन तक पूरी तरह सील रहेंगे। जिलाधिकारी डा आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी किए हैं।
श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्र स्थित काली मन्दिर एन्कलेव लेन नम्बर-5 कांवली, हिमाद्री एवेन्यू लेन नम्बर-4 रिंग रोड, 86 नई बस्ती बलबीर रोड छठपुल वाले पुल के पास और 19/45/2 ईसी रोड मन्दिर वाली गली (लास्ट में) में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं। जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए सभी 4 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
दूसरी तरफ, नगर निगम-देहरादून क्षेत्र के आंशिक चमन विहार लेन नम्बर-5 देहरादून, न्यू कैन्ट रोड शक्ति कालोनी निकट आईसीआईसीआई बैंक, नया गांव विजयपुर हाथीबड़कला वार्ड नम्बर-2 14 बीघा, नगर पालिका मसूरी स्थित आईटीएम लण्ढौर कैन्ट मसूरी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के बाद उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। यहां 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया। सर्विलांस के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण नहीं पाये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर सभी 4 क्षेत्रों को मंगलवार को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।