देहरादून में नेशविला रोड सहित आज 3 नए कन्टेंनमेंट जोन… तो हुए 8 मुक्त
– जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जारी किए कन्टेंनमेंट जोन के आदेश, 14 दिन तक पूरी तरह रहेंगे सील, इसके साथ ही 8 क्षेत्रों की किया कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त
देहरादून। कोरोना पॉजिटिव लोग मिलने पर देहरादून में आज फिर 3 नए कन्टेंनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी किए हैं। यह क्षेत्र 14 दिन तक पूरी तरह सील रहेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्र स्थित 72-डी नेशविला रोड, 12 जवाहर कालोनी गढीकैंट और ग्राम भीमावाला में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये गए हैं। इसलिए जनहित में सुरक्षा के उपाय अपनाते हुए 3 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्रों में पूरी निगरानी रखी जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि देहरादून के पार्क रोड निकट वण्डरलैण्ड एकेडमी, 67 हेमकुंज कालोनी निकट आईएमए ब्लड बैंक चकराता रोड, एकता विहार लेन नम्बर-4 ग्राम आमवाला तरला, आर्डिनेंस फैक्ट्री क्वार्टर रायपुर, आफिसर्स कालोनी रेसकोर्स मन्दिर, 1 टीचर्स कालोनी गोविन्दगढ, मोहकमपुर कला (कालिका विहार) माजरीमाफी आर्य इंजीनियर एन्कलेव में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने पर इन 8 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। यहां 14 दिन एक्टिव सर्विलांस किया गया। सर्विलांस के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण नहीं पाये गये। इसलिए मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर सभी 8 क्षेत्रों को बुधवार को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है।