Sat. Nov 23rd, 2024

कोरोना वायरस से दो-दो हाथ..नियमों के साथ, कलेक्ट्रेट में अधिकारी कर्मचारियों ने ली शपथ

-कलेक्ट्रेट प्रांगण में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सभी को कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम व बचाव की शपथ दिलवाई

देहरादून। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से देशभर में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में भी अधिकारी कर्मचारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मोदी के कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हुए। कलेक्ट्रेट प्रांगण में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सभी को कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम व बचाव की शपथ दिलवाई।

नियमों का पालन करने व करवाने की ली गई शपथ

घातक विषाणु के प्रभाव व प्रसार को रोकने, कोविड-19 संक्रमण के बचाव से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने व दूसरों को भी प्रोत्साहित करने, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क/फेस कवर का उपयोग करने, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों व
कार्यालयों में 2 गज की दूरी का पालन करने, हाथों को नियमित रूप से साबुन से धौने व समय-समय पर सेनिटाइज करने, कोविड-19 के लक्षण महसूस होने पर तत्काल डाक्टर की सलाह लेने की शपथ दिलाई गई।

कोरोना वायरस कितना ख़तरनाक है, इससे सब परिचित हैं। इससे बचाव के लिए सब एकजुट हों, यही प्रधानमन्त्री चाहते हैं। सरकारी स्तर पर सभी को नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई है। लेकिन, यह तभी प्रभावी होगा, जब सभी मन से सभी इसे हराने को तैयार हों। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के सभी उपाय अपनाए जाने चाहिए। खुद के साथ ही अपने आस-पड़ोस और परिवारजनों को भी जागरूक करने में सभी अपना योगदान दें।

डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव
जिलाधिकारी, देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *