देहरादून में आज भी 3 नए कन्टेंनमेंट जोन, डीएम ने जारी किए आदेश
-मंगलवार को भी देहरादून में 3 नए कन्टेंनमेंट जोन बने हैं। यह क्षेत्र 14 दिनों तक रहेंगे सील। डीएम डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने किए इसके आदेश जारी
देहरादून। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भले ही कुछ कम हो गई है। लेकिन, कन्टेंनमेंट जोन बनने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार को भी देहरादून में 3 नए कन्टेंनमेंट जोन बने हैं। यह क्षेत्र 14 दिनों तक सील रहेंगे। डीएम डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी किए हैं।
डीएम ने बताया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्र स्थित टिक्की वाली गली लास्ट बलबीर रोड, 335 लेन नम्बर-11 चमन विहार जीएमएस रोड और तहसील विकासनगर स्थित ग्राम सुद्धोवाला वार्ड नम्बर-01 में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये गए हैं। जनहित में सुरक्षा उपाय अपनाते हुए उक्त 3 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम देहरादून स्थित 572/2 इन्द्रानगर एवं वाणी विहार लेन न0-02 देहरादून में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये गए थे। इसलिए उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों में 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया। सर्विलांस के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण नहीं पाये गये। मंगलवार को सीएमओ की संस्तुति पर उक्त 2 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है।