Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड आने वालों की बॉर्डर पर हो सकती है कोरोना जांच

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया गया है।
कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य में सख्ती की सिफारिश की गई है। बॉर्डर पर बाहर से आने वालों की अनिवार्य जांच, शादी-समारोहों में लोगों की संख्या सीमित करने का सुझाव भी दिया गया है।

कमेटी की शनिवार देर शाम बैठक हुई। बैठक में वायरस के नए स्वरूप को फैसले से रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा गया है। एचएनबी चिकित्सा विवि के कुलपति प्रो हेमचंद्र की अध्यक्षता में गठित कमेटी में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा सहित स्वास्थ्य के कई एक्सपर्ट शामिल है।

प्रो हेमचंद्र ने कहा कि नए वायरस को उत्तराखंड में प्रवेश से रोकने व संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तत्काल उपाय किए जाने की जरूरत है। विदेश से आने वाले हर व्यक्ति की जांच व क्वारंटीन की भी सिफारिश की गई है। कमेटी की रिपोर्ट सरकार को दे दी गई है। अब इस पर सरकार फैसला करेगी।

स्वास्थ्य महानिदेशक ने दिए निर्देश

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने रविवार को निदेशक गढ़वाल निदेशक कुमाऊं के साथ ही सभी जिलों के मुख्य चिकित्सधिकारियों के साथ वीडियोकांफ्रेंसिंग की। उन्होंने वायरस के नए स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए कड़े उपाय करने को कहा है। सभी सीएमओ को बाहर से आए लोगों की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग करने के साथ ही टेस्टिंग करने को कहा गया है। वहीं, सैंपलिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं। महानिदेशक ने सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।

अफ्रीका से आए 6 लोग की हुई जांच

दक्षिण अफ्रीका से उत्तराखंड लौटे दस लोगों में से यूएस नगर जिले के छह लोगों की पहचान हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने उनकी कोरोना जांच कराई, सभी को नेगेटिव पाया गया है। हालांकि, एक ही परिवार के छह लोगों को आईसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल इन लोगों को एक हफ्ते तक होम आईसोलेशन में रहने को कहा गया है। किसी भी तरह के लक्षण उभरने पर उनकी फिर से जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *