कोरोना कर्फ्यू 8 जून तक बढ़ा, मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश.. आप भी जानिए
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड सरकार ने राज्य में आठ जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। अब की बार कुछ रियायत दी गई है। राशन की दुकानें दो दिन और स्टेशनरी की दुकान एक दिन खोलने की छूट दी गई है। अब सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक आवश्यक सामान की दुकानें खुलेंगी। पहले तक यह समय सीमा सुबह आठ से 11 बजे तक थी।
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि परचून की दुकानें अब हफ्ते में दो दिन एक और पांच जून को खुलेंगी। एक जून को स्टेशनरी की दुकानें भी खुलेंगी। इसके अलावा सारी व्यवस्था पहले की तरह रहेगी। इस दौरान जरूरी वस्तुओं की खरीद को आवाजाही की छूट रहेगी।