मसूरी में वीकेंड पर नहीं आएंगे 15 हजार से ज्यादा पर्यटक, आदेश जारी
-उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू 14 सितंबर तक के लिए बढ़ा।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू 14 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। इसी क्रम में देहरादून के डीएम डॉ आर राजेश कुमार ने भी जनपद में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। डीएम ने आदेश में कहा कि मसूरी के वीकेंड पर 15 हजार से ज्यादा पर्यटक इकट्ठा नहीं होंगे।
वीकेंड पर मसूरी के लिए किसी भी तरह के वाहन की अनुमति नहीं होगी। डीएम ने साफ किया कि दोपहिया वाहन भी वीकेंड यानी शनिवार व रविवार को मसूरी नहीं जा सकेंगे। केवल उन्हीं पर्यटकों को मसूरी जाने दिया जाएगा जिनका सिटी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। साथ ही 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट ही उनके पास होनी चाहिए।
मसूरी के साथ ही सहस्त्रधारा व गुचूपानी आने वाले पर्यटक तालाब, नदी व झरने में नहीं जाएंगे, इसकी अनुमति नहीं होगी। डीएम ने कहा कि सभी कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारियों की 100 प्रतिशत उपस्थिति होगी।