कोरोना से मृत पत्रकार के परिजनों को मुआवजा देने की मांग, सीएम को भेजा ज्ञापन
-नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की ओर से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की भेजा गया ज्ञापन। पत्रकार कल्याण कोष से 10 लाख रुपए मुआवजा व परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग।
शब्द रथ न्यूज (shabd rath news)। पिथौरागढ़ जनपद के वरिष्ठ पत्रकार (senior journalist) डॉ दीपक उप्रेती (Dr Deepak upreti) की कोरोना से हुई मौत (death in Corona infection) मामले में बुधवार को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया (nainital Union of journalist India) की ओर से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (cm trivendra Singh rawat) की ज्ञापन (gyapan) भेजा गया। मामले की उचित जांच व पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग यूनियन ने की है। यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नवीन जोशी व नगर अध्यक्ष अफजल फौजी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कुमाऊं आयुक्त को सौंपा गया।
पत्रकारों ने कहा है कि गत 11 दिसंबर को डॉ उप्रेती को पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दिन उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली। 12 दिसंबर सुबह अस्पताल प्रबंधन ने उनको मृत घोषित कर दिया। इससे पहले 11 दिसंबर को डॉ उप्रेती ने कई लोगों से फोन के जरिए लंबी बातचीत की थी। डॉ उप्रेती के परिजनों ने उपचार के दौरान लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है। इसलिए पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। पत्रकारों ने कहा की दीपक उप्रेती सहित कई अन्य कोरोना मरीजों की रात में मृत्यु हो रही है। अस्पतालों में रात में न डॉक्टर होते न ही पैरामेडिकल स्टाफ। इसलिए मरीजों की देखभाल नहीं हो पा रही है। ज्ञापन देने वालों में यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमाऊं मंडल नवीन जोशी, नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी, संगठन मंत्री राजू पांडे, महामंत्री गौरव जोशी, उपाध्यक्ष रितेश सागर, सचिव तेज सिंह, संतोष बोरा आदि शामिल रहे।
10 लाख रुपए मुवावजे की मांग
नैनीताल में पत्रकारों ने ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री से मामले की निष्पक्ष जांच, परिवार को पत्रकार कल्याण कोष से दस लाख की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।