उत्तराखंड में कोरोना से आज 180 लोगों की मौत, 5890 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

-देहरादून में सबसे ज्यादा 2419 नए मरीज चिन्हित हुए।
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो) (Shabd Rath News)। उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमित 180 लोगों की मौत हो गई। कोरोना से एक दिन में मौत का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं, आज 5890 नए मरीज चिन्हित हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 244273 हो गया है।
देहरादून में आज सबसे ज्यादा (corona positive in dehradun today) 2419 नए मरीज मिले हैं। उत्तराखंड में (Uttarakhand) वर्तमान में 74114 एक्टिव केस (activ case) हैं, इनका इलाज चल रहा है। 3428 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत (death) हो चुकी है। जबकि, 23370 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
जिलावार चिन्हित हुए मरीजों की संख्या इस प्रकार रही
देहरादून में 2419, अल्मोड़ा 80, बागेश्वर 05, चमोली में 229, चम्पावत में 73, हरिद्वार में 733, नैनीताल में 232, पौड़ी गढ़वाल में 272, पिथौरागढ़ में 215, रुद्रप्रयाग में 73, टिहरी गढ़वाल में 415, ऊधमसिंहनगर 919 और उत्तरकाशी में 225 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।