पिता ने कोरोना पॉजिटिव होने पर बेटे से तोड़ा रिश्ता, नाबालिग को सड़क पर ही छोड़ दिया
-कोलकाता के सियालदेह का मामला। बच्चे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर पिता बच्चे को रेलवे स्टेशन पर छोड़ कर फरार हो गया।
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो) shabd rath news। कोरोना का कहर देशभर में चरम पर है। इस खौफनाक महामारी का असर इंसान के स्वास्थ्य के साथ ही आपसी रिश्तों-नातों व इंसानियत पर पड़ा रहा है। लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें अपने ही अपनों का साथ छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में कोलकाता का एक केस जुड़ गया है। यहां एक बच्चा कोरोना संक्रमित हुआ तो पिता उसे स्टेशन पर ही छोड़कर चला गया।
मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता के सियालदह रेलवे स्टेशन पर लोगों को 13 साल का बच्चा रोता हुआ मिला। उसके पास कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट थी। पुलिस ने उसे रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया। कुछ घंटों की जांच के बाद उसके घर का पता लगाया गया।बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल, बच्चे की हालत स्थिर है।
पुलिस का कहना है कि जब बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो पिता घबरा गया। इसके बाद वह बेटे को लावारिस हालत में स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया।