Fri. Nov 22nd, 2024

कोरोना से हुई मौतों का छिपा आंकड़ा निकला बाहर, 829 से आंकड़ा हुआ 924, 89 मौत की रिपोर्ट थी गायब

-स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कुछ अस्पतालों ने कोरोना से मौत का आंकड़ा पहले अपडेट नहीं किया था। आज आंकड़ा अपडेट हुआ, इसलिए मौत का आंकड़ा बढ़ा

-अस्पतालों ने प्रतिदिन कि मौत की रिपोर्ट ही नहीं दी इससे बड़ी लापरवाही कुछ नहीं हो सकती। अब देखना यह होगा कि इतनी बड़ी लापरवाही पर सरकार का क्या होता है एक्शन

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा आज आश्चर्यजनक रूप में बढ़ गया है। शुक्रवार को मौत का आंकड़ा था 829 और शनिवार को यह 924 हो गया। 89 मौतों की रिपोर्ट अभी तक छिपी हुई थी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कुछ अस्पतालों ने कोरोना से मौत का आंकड़ा पहले अपडेट नहीं किया था। आज आंकड़ा अपडेट हुआ, इसलिए मौत का आंकड़ा बढ़ा है।
कोरोना जैसी महामारी में मौत के आंकड़ों को लेकर जिस तरह की घोर लापरवाही बरती गई है। यह हैरान करने वाला है, इससे लोग सक्ते में हैं और इससे सीधे तौर पर लोगों का शक सरकार की नीयत पर जाना लाजिमी है। आखिर इस तरह की लापरवाही कैसे हो सकती है। स्वास्थ्य महकमा क्या कर रहा है? अस्पतालों ने प्रतिदिन कि मौत की रिपोर्ट ही नहीं दी इससे बड़ी लापरवाही कुछ नहीं हो सकती। अब देखना यह होगा कि इतनी बड़ी लापरवाही पर सरकार का एक्शन क्या होता है?

आज मिले 606 नए कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड में शनिवार को 606 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 165 नये मरीज चिन्हित हुए हैं। जबकि, पिथौरागढ़ में सबसे कम 13 मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में को रोना पॉजिटिव का आंकड़ा 57648 हो गया है। आज वायरस संक्रमण से राज्य में 06 लोगों की मौत हुई है।

उत्तराखंड में वर्तमान में 5538 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। 924 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि, 16138 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

जिलावार चिन्हित हुए मरीजों की संख्या इस प्रकार रही। देहरादून में 165, अल्मोड़ा 27, बागेश्वर 14, चमोली में 16, चम्पावत में 15, हरिद्वार में 117, नैनीताल में 94, पौड़ी गढ़वाल में 48, पिथौरागढ़ में 13, रुद्रप्रयाग में 19, टिहरी गढ़वाल में 22, ऊधमसिंहनगर 25 और उत्तरकाशी में 31 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *