दूल्हा-दुल्हन कोरोना पॉजिटिव, दो रिश्तेदारों की कोरोना से हुई मौत
-कोतवाली सदर में नवंबर में सेना के अधिकारी की बेटी की हुई थी। अब टेस्ट कराने पर हुआ कोरोना संक्रमित होने का खुलासा।
देहरादून (dehradun)। राजधानी देहरादून में गत नवम्बर में हुई शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शादी (marriage faction) में शामिल दो लोगों की मौत (death) हो गई है। इससे परिवार के साथ ही शासन-प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। शादी में शामिल हुए नौ लोग भी कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं।
मामला कोतवाली सदर (देहरादून) (Kotwali Sadar) क्षेत्र का है। 20 नवंबर को सेना के अधिकारी (army officer) की बेटी और मर्चेंट नेवी में तैनात युवक की शादी हुई। शादी के बाद नवदंपति को कुलदेवता की पूजा के किए हिमाचल प्रदेश जाना था, इसलिए उन्होंने कोविड-19 का टेस्ट कराया। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो परिवार में खलबली मच गई। इसके बाद परिजनों व रिश्तेदारों ने टेस्ट करवाया तो दूल्हे की मां, बहन, दूल्हे के मौसा, मौसी, मामा, मामी सहित नौ लोग पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव पाए जाने पर दूल्हे के मौसा अहमदाबाद में अस्पताल में भर्ती हुए। लेकिन, दो दिसंबर को उनकी मौत हो गई। इसके बाद देहरादून में दूल्हे के मामा की भी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर प्रशासन ने शादी में आए लोगों की पहचान की। शादी में 70 लोग शामिल हुए थे।
शादी में शामिल होने वाले 58 लोगों की प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम ने पहचान कर ली है। इनमें से नौ लोग संक्रमित मिले हैं। अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।
डॉ राजीव दीक्षित
जिला सर्विलांस अधिकारी, देहरादून