कोरोना पॉजिटिव: आज 7 जिलों ने नहीं छुआ दहाई का आंकड़ा, मिले 241 नए मरीज
-सूबे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा हुआ 58601। देहरादून में सबसे ज्यादा 90 नये मरीज। जबकि, बागेश्वर में सबसे कम 01 नया मरीज मिला। वायरस संक्रमण से राज्य में आज 13 की मौत
देहरादून (Dehradun)। उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई है। मंगलवार (Tuesday) को भी संख्या काम रही। आज 241 नए मरीज चिन्हित हुए। 7 जनपदों में मरीजों का आंकड़ा दहाई तक नहीं पहुंचा। वहीं, सूबे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 58601 हो गया है। देहरादून में सबसे ज्यादा 90 नये मरीज चिन्हित हुए हैं। जबकि, बागेश्वर में सबसे कम 01 नया मरीज मिला। वायरस संक्रमण से राज्य में आज 13 लोगों की मौत हुई है।
उत्तराखंड (Uttarakhand) में वर्तमान में 5364 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। 946 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि, 12944 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। मंगलवार को राहत की बात यह भी रही कि बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उधम सिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बहुत कम रहा। इन जनपदों में मरीजों का आंकड़ा दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाया।
जिलावार चिन्हित हुए मरीजों की संख्या इस प्रकार रही। देहरादून में 90, अल्मोड़ा 20, बागेश्वर 01, चमोली में 07, चम्पावत में 06, हरिद्वार में 37, नैनीताल में 23, पौड़ी गढ़वाल में 07, पिथौरागढ़ में 15, रुद्रप्रयाग में 03, टिहरी गढ़वाल में 06, ऊधमसिंहनगर 08और उत्तरकाशी में 18 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।