कोरोना पॉजिटिव 12 लोगों की मौत, आज मिले 413 नए मरीज
-राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हुआ 62328, देहरादून में सबसे ज्यादा 96 और चम्पावत में सबसे कम एक नया मरीज चिन्हित
देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार यानी आज कोरोना वायरस से संक्रमित 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 413 नए मरीज चिन्हित हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 62328 हो गया है। देहरादून में सबसे ज्यादा 96 और चम्पावत में सबसे कम एक नया मरीज चिन्हित हुआ है।
उत्तराखंड में वर्तमान में 3883 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। 1023 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि, 12816 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
जिलावार चिन्हित हुए मरीजों की संख्या इस प्रकार रही। देहरादून में 96, अल्मोड़ा 09, बागेश्वर 11, चमोली में 29, चम्पावत में 01, हरिद्वार में 33, नैनीताल में 32, पौड़ी गढ़वाल में 52, पिथौरागढ़ में 03, रुद्रप्रयाग में 65, टिहरी गढ़वाल में 45, ऊधमसिंहनगर 17 और उत्तरकाशी में 20 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।