उत्तराखंड में आज मिले 42 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक की मौत
–राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 341179 हो गया है।
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो) (Shabd Rath News)। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से बड़ी राहत मिल रही है। नए मरीजों की संख्या में जहां भारी कमी आई है। वहीं, पिछले चार दिनों से कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई। लेकिन, आज एक मरीज की मौत हुई है। वहीं, 42 नए मरीज मिले हैं। 112 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 341179 हो गया है।
उत्तरकाशी में आज सबसे ज्यादा (corona positive in dehradun today) 09 नए मरीज मिले हैं। उत्तराखंड में (Uttarakhand) वर्तमान में 1094 एक्टिव केस (activ case) हैं, इनका इलाज चल रहा है। 7339 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत (death) हो चुकी है।
जिलावार चिन्हित हुए मरीजों की बन
संख्या इस प्रकार रही
देहरादून में 05, अल्मोड़ा 00, बागेश्वर 02, चमोली में 01, चम्पावत में 00, हरिद्वार में 05, नैनीताल में 07, पौड़ी गढ़वाल में 00, पिथौरागढ़ में 00, रुद्रप्रयाग में 04, टिहरी गढ़वाल में 02, ऊधमसिंहनगर 07 और उत्तरकाशी में 09 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।