Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति चिंताजनक, आज मिले 186 नए पॉजिटिव मरीज, एक की मौत

देहरादून में सबसे ज्यादा 65 नए मरीज चिन्हित हुए। दो जनपदों में आज कोई भी कोरो ना पॉजिटिव नहीं मिला है

देहरादून (Dehradun)। उत्तराखंड में कोरोना के केस निरंतर बढ़ ही रहे हैं, इससे स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। पूर्व तक 7-8 जनपदों में मरीजों की संख्या शून्य हो गई थी। लेकिन, अब लगभग सभी जनपदों में फिर संक्रमित मिल रहे हैं। आज कोरोना वायरस संक्रमित 186 नए मरीज चिन्हित हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 99258 हो गया है। वहीं, कोरोना संक्रमित एक मरीज की आज मौत भी हुई है।

देहरादून में आज सबसे ज्यादा (corona positive in dehradun today) 65 नए मरीज मिले हैं। उत्तराखंड में (Uttarakhand) वर्तमान में 1162 एक्टिव केस (activ case) हैं, इनका इलाज चल रहा है। 1708 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत (death) हो चुकी है। जबकि, 13028 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

इन जनपद में नहीं मिला कोई मरीज

चम्पावत और पिथौरागढ़

जिलावार चिन्हित हुए मरीजों की संख्या इस प्रकार रही

देहरादून में 65, अल्मोड़ा 05, बागेश्वर 01, चमोली में 04, चम्पावत में 00, हरिद्वार में 58, नैनीताल में 14, पौड़ी गढ़वाल में 05, पिथौरागढ़ में 00, रुद्रप्रयाग में 03, टिहरी गढ़वाल में 18, ऊधमसिंहनगर 07 और उत्तरकाशी में 06 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *