Sat. Nov 23rd, 2024

उत्तराखंड में कोरोना का टीका इसी हफ्ते से लगेगा, तैयारियां पूरी

-राज्य में 14 से शुरू होगा टीकाकरण, पहले चरण में 41 सेंटरों पर 87588 हेल्थ वर्करों को लगाया जाएगा टीका

देहरादून (dehradun)। कोरोना महामारी को दफन करने के लिए देशभर में 16 जनवरी से टीकाकरण (vaccination) शुरू हो रहा है। पहले चरण में देशभर में 3 करोड़ लोगों लोगों को टीका (vaccine) लगेगा। उत्तराखंड में भी 16 जनवरी को 41 सेंटरों पर टीकाकरण होगा। सरकार ने टीकाकरण की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
उत्तराखंड सरकार (Uttrakhand government) ने चार सौ से अधिक सेंटरों पर टीकाकरण की तैयारियां की हुई है। वैक्सीन की उपलब्धता पर पहले चरण में तीन दिन के अंदर 87588 हेल्थ वर्करों (health workers) को टीका लगाया जाएगा। इसमें 2804 सरकारी और 2149 निजी अस्पतालों के हेल्थ वर्कर शामिल होंगे। पहले चरण के लिए 41 सेंटरों का चयन किया गया है। इसमें दून मेडिकल कॉलेज (Doon medical college dehradun) और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी (sushila Tiwari medical college haldwani) शामिल हैं। कोरोना वैक्सीन को एक निश्चित तापमान पर सुरक्षित रखने के लिए 317 कोल्ड चेन प्वाइंट का चयन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *