कोरोना वारियर शिक्षक धीरज मणि नैथानी का कोरोना संक्रमण से निधन
-नैथानी अपने पीछे माता, पत्नी व दो छोटे बच्चों की जिम्मेदारी छोड़ गए हैं।
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो) shabd rath news। भिलंगना विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोट में कार्यरत सहायक अध्यापक धीरज मणि नैथानी का आकस्मिक निधन हो गया। नैथानी कोविड-19 में डयूटी के दौरान कहीं कोरोना संक्रमित हो गए थे। समय पर इलाज न मिलने के कारण उनकी मौत हो गई। नैथानी अपने पीछे माता, पत्नी व दो छोटे बच्चों की जिम्मेदारी छोड़ गए हैं।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी ने बताया कि धरीज मणि नैथानी डयूटी के दौरान क्षेत्र के लोगों की हर सम्भव मदद कर रहे थे। लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक कर रहे थे। उन्होंने कई लोगों को अस्पताल भेजने में भी मदद की। कोविड गाइड लाइन का पालन करने को कई अभियान भी नैथानी चला रहे थे। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से समय-समय पर कोविड नियंत्रण के दृष्टिगत जारी आदेशों को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार अभियान में नैथानी ने सक्रिय भागीदारी की। लेकिन, अफ़सोस है कि एक कोरोना वाॅरियर खुद इसका शिकार हो गया।
परिवार के एक सदस्य को मिले सरकारी नौकरी
नेगी ने कहा कि नैथानी घर के अकेले कमाने वाले व्यक्ति थे। प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी मांग करता है कि नैथानी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय ताकि परिजन जीवन यापन कर सकें। नेगी ने सरकार व शासन से यह भी मांग की कि नेगी ने शिक्षक कर्मचारियों को पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद ही कोविड-19 में योजित किया जाय।