हरिद्वार महाकुंभ में आने वाले विदेशियों का होगा कोविड बीमा, उत्तराखंड सरकार ने की तैयारी
-हरिद्वार महाकुंभ को देखते हुए सरकार ने लिया कोवीड बीमा कराने का निर्णय, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दिए अधिकारियों को निर्देश
देहरादून (Dehradun)। उत्तराखंड सरकार का पर्यटन विभाग (tourism department Uttarakhand) विदेश से आने वाले लोगों के अंदर कोविड-19 के डर को खत्म करने के लिए कोविड टूरिस्ट बीमा स्कीम (covid-19 tourist insurance scheme) शुरू करने जा रहा है। कुंभ मेले में आने वाले एनआरआई और विदेशी (NRI and fournier) नागरिकों के लिए यह स्कीम खासतौर पर होगी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (tourism minister satpal Maharaj) ने स्कीम को अमलीजामा पहनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
हरिद्वार (Haridwar) में होने वाले महाकुंभ मेले (mahakumbh festival) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 31 जनवरी तक कुंभ से जुड़े सभी कार्यों को पूरा किया जाना है। 15 फरवरी के बाद महाकुंभ से जुड़े नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, इसके बाद महाकुंभ शुरू हो जाएगा।
क्या है कोविड टूरिस्ट बीमा?
कोविड टूरिस्ट बीमा (covid-19 tourist insurance) फिलहाल कुंभ में आने वाले विदेशी नागरिक व एनआरआई के लिए शुरू किया जा रहा है। यह एक तरह से शॉर्ट टर्म इंश्योरेंस है, इसमें तय किये गए इंश्योरेंस अमाउंट को जमाकर खुद को सुरक्षित किया जा सकता है। इस टूरिस्ट बीमा से इंश्योर्ड होने के बाद यदि कोई विदेशी नागरिक व एनआरआई कोरोना संक्रमित होता है, तो उसके इलाज का सारा खर्च इंश्योरेंस कंपनी उठाएगी।
कोविड टूरिस्ट बीमा शुरू करने की क्यों है जरूरत?
विदेशी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो और कोरोना संक्रमण से भयमुक्त होकर कुंभ में शामिल हों इसलिए पर्यटन विभाग (tourism department), कोविड टूरिस्ट बीमा शुरू कर रहा है। विदेशों से आने वाले नागरिक और एनआरआई (NRI) को इसका लाभ दिया जाएगा। इससे न सिर्फ विदेशी नागरिक व एनआरआई महाकुंभ में भयमुक्त होकर शामिल होंगे, बल्कि प्रदेश में विदेशी नागरिकों के आने की संख्या भी बढ़ेगी। साथ ही राज्य सरकार पर विदेशी नागरिकों और एनआरआई के इलाज का अतिरिक्त भार भी नहीं आएगा।
कोविड टूरिस्ट बीमा होना चाहिए, इस तरह का प्रयोग सिंगापुर (Singapore) में किया गया है। वहां पर यह कारगर साबित हुआ है, ऐसे में विदेशी नागरिक व भारतीय प्रवासी जो कुंभ में शामिल होने के लिए आना चाह रहे हैं, उन लोगों के लिए कोविड टूरिस्ट बीमा लाभकारी साबित हो सकता है। आगामी महाकुंभ (mahakumbh) में निश्चित रूप से कोविड टूरिस्ट बीमा को लागू किया जाएगा।
सतपाल महाराज
पर्यटन मंत्री, उत्तराखंड सरकार