कोविड-19 मरीजों के लिए तय आईसीयू के 203 बेड खाली
-देहरादून में भी कोविड-19 मरीजों की संख्या में आई है कमी, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद
देहरादून (dehradun)। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) से अब निरंतर राहत मिल रही है। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ कम हुई है। राजधानी देहरादून में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के लिए विभिन्न अस्पतालों (hospitals) में आईसीयू (icu) में तय बेड भी खाली हैं।
देहरादून में कोरोना से संक्रमित मरीजों (corona positive in dehradun) की कुल संख्या वर्तमान में 17968 है। इनमें कुल 16427 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद देहरादून में 767 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।
जिलाधिकारी (dm) डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव (Dr Ashish Kumar Shrivastava) ने बताया कि संक्रमण से बचाव, रोकथाम व इलाज के लिए जनपद के विभिन्न अस्पतालों में व्यवस्था की गई है। यह बहुत ही राहत की बात है कि अस्पतालों में वर्तमान में कोरोना संक्रमितों के लिए तय 203 आईसीयू बैड खाली हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ महामारी से बचाव में जुटा हुआ है।