छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को दिखानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, इसके बिना नहीं मिलेगी होगी इंट्री
-जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जारी किए आदेश
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके बिना उन्हें इंट्री नहीं मिलेगी। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ आवासीय शिक्षण/प्रशिक्षण संस्थान छात्र-छात्राओं/प्रशिक्षुओं को बुला रहे हैं। बाहरी प्रदेशों से आने वालों को rt-pcr नेगेटिव रिपोर्ट के बिना यदि आवासीय परिसर में आने दिया जाता है तो कोविड-19 संक्रमण फैलने की संभावना बन सकती है। इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए सभी आवासीय शिक्षण/प्रशिक्षण संस्थानों के निदेशक/ प्रबंधक/ प्रधानाचार्य को निर्देश दिए गए हैं कि बाहरी प्रदेशों से आने वाले छात्र-छात्राओं व उन्हें छोड़ने/लेने आने वाले अभिभावकों की 72 घंटे के अंदर की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट (आरटीपीसीआर) की अनिवार्य रूप से देखें। रिपोर्ट के बिना किसी को भी हॉस्टल व कालेज में न आने दें। निर्देशों का पालन न करने पर कार्रवाई की जाएगी।