Fri. Nov 22nd, 2024

पथरीबाग में शिविर लगाकर किया गया कोविड वैक्सीनेशन

क्षेत्रीय पार्षद आलोक कुमार ने देहराखास क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन के लिए शिविर आयोजित किया। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग आयोजित शिविर में लगभग 125 लोगों ने टीकाकरण करवाया। शिविर में महापौर सुनील उनियाल गामा व विधायक विनोद चमोली ने भी शिरकत की।

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। देहरादून के पथरीबाग में क्षेत्रीय पार्षद आलोक कुमार ने देहराखास क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग शिविर लगाया। शिविर में लगभग 125 लोगों का टीकाकरण किया गया।
महापौर सुनील उनियाल गामा ने वैक्सीनेशन के लिए आए लोगों को सैनिटाइजर वितरित किए। उन्होंने शिविर का आयोजन करने वाली कार्यकर्ताओं की टीम व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके कार्य को सराहा।

स्थानीय विधायक विनोद चमोली ने भी शिविर में आए लोगों का हालचाल जाना। चमोली ने कहा कि वह अपनी विधानसभा के सभी पार्षदों को ऐसे शिविर लगाने के लिए प्रेरित करेंगे, ताकि विधानसभा मैं कोई व्यक्ति टीकाकरण से नहीं छूटे।

शिविर के आयोजन व व्यवस्था बनाने में पार्षद आलोक कुमार, राजपाल सिंह, भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, कोषाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, सरदार सोनू सिंह, पथरीबाग साधन सहकारी समिति के सदस्य महेश्वर बहुगुणा, सुरेश चंद शर्मा, राकेश कुमार, सुरेश कुमार का विशेष योगदान रहा।
टीकाकरण करने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रीठा मंडी की डॉ गीता, एएनएम रागिनी मौर्य, रंजना राणा, सोनाली, प्रीति, आशा कार्यकर्ता लक्ष्मी राणा व लता सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *