Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड में कोविद ड वैक्सीन का ड्राई रन 8 जनवरी को

-मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कॉविड 19 वैक्सीनेशन ने की तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों को दिए निर्देश

देहरादून। उत्तराखंड में भी कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सरकार ने तैयारियां कर ली है। 8 जनवरी को राज्य के प्रत्येक जनपद के 10 बूथों पर ड्राई रन (Dry run) किया जाएगा।
कोविड-19 के वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) की तैयारियों के संबंध में मुख्य सचिव ओमप्रकाश (Chief Secretary Omprakash) ने आज समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन की पूरी प्रोसेस जनता तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि लोगों में जागरूकता के साथ ही उन्हें पूरी जानकारी भी हो।
उन्होंने कोल्ड चेन लाजिस्टिक्स की व्यवस्था और टीकाकरण स्थलों की निगरानी के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि टीकाकरण स्थलों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाए ताकि पंजीकरण व टीकाकरण के मैसेज लाभार्थी तक पहुंचने में परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *