उत्तराखंड में 29 जून तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू, एक जुलाई से चार धाम यात्रा
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि कोविड कर्फ्यू 29 जून तक बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद कई बिंदुओं पर राहत देने का निर्णय लिया गया है।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड सरकार ने कोविड कर्फ्यू को 29 जून तक बढ़ा दिया है। हालांकि, कर्फ्यू में इस बार राहत भी दी है। अब 5 दिन दुकानें खोलने का निर्णय सरकार ने लिया गया है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद कई बिंदुओं पर राहत देने का निर्णय लिया गया है।
उनियाल ने बताया कि होटल और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत मंजूरी के साथ खुलेंगे रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक होटल बंद रहेंगे। 50 उपस्थिति के साथ ही बार भी खुल सकेंगे। नगरीय क्षेत्रों में रात का कोविड कर्फ्यू जारी रहेगा।
चारधाम यात्रा को लेकर भी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। एक जुलाई से स्थानीय जनपद वासियों के लिए चार धाम यात्रा शुरू हो जाएगी। जबकि, 11 जुलाई से राज्यवासियों के लिए चारधाम यात्रा शुरू होगी। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी दफ्तर भी खुलेंगें।