Mon. Nov 25th, 2024

उत्तराखंड सरकार का निजी अस्पतालों को कोविड वैक्सीनेशन की छूट देना जनता के साथ धोखा

-अधिवक्ता अमित वर्मा ने निजी अस्पतालों की ओर से कोविड वैक्सीनेशन के नाम पर की जा रही लूट की निंदा की, सरकार के फैसले को बताया गलत

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। अधिवक्ता अमित वर्मा ने कोविड-19 के संकटकाल में निजी अस्पतालों की ओर से वैक्सीनेशन के नाम पर की जा रही लूट की निंदा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने निजी अस्पतालों की कोविड वैक्सीनेशन की इजाजत देकर आमजन के साथ धोखा किया है। सरकार का फैसला पूरी तरह से गलत है।
उन्होंने कहा कि सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की उपलब्ध नहीं है। जबकि, दूसरी तरफ निजी अस्पतालों को वैक्सीनेशन के नाम पर 900 रुपए वसूली की छूट देना दे दी गई है, यह कहां तक न्याय संगत है।

उत्तराखंड जनमानस जहां एक तरफ मानसिक व आर्थिक संकट से जूझ रहा है। वहीं, राज्य में कोविड-19 के नाम पर हो रही कालाबाजारी व राज्य सरकार की अनदेखी पर दुखदाई है। निजी अस्पतालों को वैक्सीनेशन की छूट देकर सरकार अपने कर्तव्य से भाग रही है, इसे सहन नहीं किया जाएगा। वर्मा ने सरकार से मांग की कि वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी सरकार ले। निजी अस्पतालों को वैक्सीनेशन की छूट देने के बजाय सरकार सभी को निशुल्क कोवि ड वैक्सीन लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *