कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज अब 84 या 112 दिन बाद लगेगी, केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए निर्देश
-कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान की शुरूआत में दूसरी डोज लगाने का समय 28 दिन तय किया गया था, फिर इसे 45 दिन किया गया और अब बढ़ाकर 84 व 112 दिन कर दिया गया है।
शब्द रथ न्यूज ब्यूरो shabd rath news। कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज पहले 28 दिन बाद लगाई जा रही थी। लेकिन, अब दूसरी डोज 84 या 112 दिन बाद लगेगी। केंद्र सरकार की ओर से ऐसी गाइड लाइन राज्यों को भेजी गई है।
गौरतलब है कि टीकाकरण अभियान की शुरूआत में वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने का समय 28 दिन तय किया गया था। लेकिन, जैसे अभियान में तेजी आने लगी दूसरी डोज लगाने का समय बढ़ाकर 45 दिन कर दिया गया। अब केंद्र सरकार की तरफ से जो गाइडलाइन राज्यों को भेज दी गई है, उसके हिसाब से 84 दिन या फिर 112 दिन के बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं की केंद्र की ओर से दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। सभी लोगों को दूसरी डोज नए कार्यक्रम के हिसाब से ही लगाई जाय। उन्होंने कहा कि कोविड वर्किंग ग्रुप व विशेषज्ञों ने साफ तौर पर कहा है कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 12 से 16 हफ्ते के बीच ही लगाया जाय। इससे वैक्सीन ज्यादा अच्छे से काम करेगी और उसके अच्छे परिणाम आएंगे।