सरकारी नौकरी के लालच में लुटा दिए रुपए, धोखाधड़ी का आरोपी गिरफतार
देहरादून। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले पढ़ने सुनने के बाद भी लोग सबक नहीं लेते। इसी का नतीजा है लोग निरंतर ठगी का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला प्रेमनगर देहरादून का है। प्रेमनगर निवासी लोकेश कुमार प्रेमनगर में ही अपनी दुकान चलाता है। उसकी दुकान पर अक्सर मोहनपुर प्रेमनगर निवासी अंजू यादव सामान खरीदने आती थी। अंजू ने लोकेश को कहा कि वह उसकी सरकारी नौकरी लगवा देगी। यकीन दिलवाने के लिए उसने कहा कि एफआरआई में बड़े अधिकारी से उसकी पहचान है। वह उसका काम कर देंगे। अंजू ने एफआरआई थाना कैंट देहरादून निवासी शेर सिंह तोमर से लोकेश की मुलाकात करवाई। नौकरी लगाने के लिए 5 लाख रुपए में बात तय हुई। लोकेश ने 2 लाख रुपए कैश शेर सिंह को दे दिए। काफी दिन बाद भी जब लोकेश की नौकरी नहीं लगी तो उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। उसने शेर सिंह से रुपए वापस मांगे। लेकिन, शेर सिंह ने रुपए वापस करने से इंकार कर दिया। इस पर लोकेश ने प्रेमनगर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने गोरखपुर चौक से शेर सिंह को गिरफ्तार किया।