देहरादून में करोड़ों की लूट को अंजाम देने के आरोपी 3 पुलिस कर्मी दोषी साबित, बर्खास्तगी की तैयारी
देहरादून। लोकसभा चुनाव (2019) के दौरान निर्वाचन आयोग की स्टेटिक टीम बनकर राजपुर रोड में प्रॉपर्टी डीलर से करोड़ों की लूट की घटना को अंजाम देने पर निलंबित तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच पूरी हो गई है। आरोपी सब इंस्पेक्टर व पुलिस कर्मी लूट के दोषी पाए गए हैं। विभाग इनकी बर्खास्तगी की तैयारी कर रहा है।
उत्तराखंड के पुलिस का यह पहला मामला है, जब गंभीर आपराधिक मामले में विभागीय ने किसी को दोषी पाया है। गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड निर्वाचन आयोग की स्टेटिक टीम बनकर चेकिंग के नाम पर आरोपी पुलिस कर्मियों ने गढ़वाल आईजी की गाड़ी इस्तेमाल कर करोड़ों की लूट को अंजाम दिया था। मामले में पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर की तहरीर पर थाना डालनवाला में मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले की गंभीरता देखते हुए एसटीएफ को जांच सौंपी गई। हालंकि, एसटीएफ लूट की रकम बरामद नहीं कर पाई। घटना के बाद से तीनों पुलिसकर्मी निलंबित चल रहे हैं।