देहरादून में पुलिस अधिकारी ने युवक को चौकी बुलाकर बेरहमी से पीटा, डीजीपी से शिकायत
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने चौकी में बुलाकर एक युवक की जमकर पिटाई की है। यह मामला सुबह से देहरादून में चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित युवक ने डीजीपी को अधिकारी के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं, पुलिस अधिकारी ने भी युवक के खिलाफ तहरीर दी है। हालांकि, अभी मुकदमा दर्ज नही हुआ है।
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने एसपी सिटी श्वेता चौबे को जांच सौंपी है। जांच की बात तो कही जा रही है। लेकिन, मामले में उत्तराखंड पुलिस की भारी फजीहत हो रही है। पीड़ित युवक के पिता ने डीआईजी को बताया कि पुलिस अधिकारी ने उनके बेटे को किसी की मदद करने की बात कहकर बिंदाल पुलिस चौकी में बुलाया। बेटे ने पिता को साथ लाने की बात कही। लेकिन, उसे अकेले आने को कहा गया। आरोप है कि थाने में पुलिस अधिकारी व अन्य पुलिस कर्मियों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की। जलती सिगरेट से भी युवक को दागा गया।
अधिकारी की बेटी है युवक की दोस्त
पीड़ित अंगद अरोड़ा ने बताया कि पीटने वाले अधिकारी की बेटी उसकी दोस्त है। अप्रैल में उनकी दोस्ती हुई थी। लेकिन, उसे नहीं पता थी कि उसकी दोस्त के पिता आईपीएस अधिकारी हैं। उसे पीटने के दौरान बेटी दूर रहने की हिदायत दी गई। साथ मामले में ज़बान खोलने पर तस्करी के केस में फंसाने की धमकी भी दी गई है।
मानवाधिकार आयोग जाएगा पीड़ित
पीड़ित युवक के पिता ने कहा कि उन्होंने डीजीपी को तहरीर दी है। लेकिन, वह मामले को मानवाधिकार आयोग में भी रखेंगे। पुलिस अधिकारी की इस तरह मारपीट से उनका पूरा परिवार दहशत में है।