Fri. Nov 22nd, 2024

बेटी के साथ दोस्ती पर युवक को नंगा कर पीटा, मारा, सिगरेट से दागा… बाल आयोग ने दिए जांच के आदेश

देहरादून। लड़का-लड़की की दोस्ती वर्तमान समय में कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन, एक पुलिस अफसर ने बेटी से दोस्ती करने पर युवक के साथ जो कृत्य किया वह शर्मसार कर देने वाला है। युवक को न सिर्फ नंगा कर पीटा गया बल्कि इस तरह शारीरिक हरकतें की गई, जिसे लिखा भी नहीं जा सकता। पुलिस अफसर ने यह सब पुलिस चौकी में किया। यह आरोप पीड़ित युवक ने अपनी तहरीर में पुलिस अफसर पर लगाए हैं। मामले की शिकायत पर राज्य बाल अधिकार आयोग ने भी जांच के आदेश दिए हैं।

पीड़ित युवक ने जो तहरीर अफसर के खिलाफ दी है, वह रोंगटे खड़े करने वाली है। देहरादून में तैनात पुलिस अफसर को जब पता चला कि सुमित (काल्पनिक नाम) की दोस्ती उनकी बेटी से है तो उन्होंने 9 अगस्त की रात सुमित को फोन कर कहा कि उनकी बेटी नशे की आदी है, उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया है। उन्हें बेटी के लिए उसकी मदद चाहिए। पुलिस अफसर ने सुमित को चकराता रोड स्थित पुलिस चौकी में बुलाया। सुमित ने पिता को साथ लाने की बात कही तो उसे अकेले आने को कहा गया। तहरीर में कहा गया है दूसरे दिन दोपहर 2 बजे सुमित पुलिस चौकी पहुंचा। थोड़ी देर बात पुलिस अफसर आया, उन्होंने पूछताछ कर कहा कि तुझे बेटी से बात करने का मजा चखाता हूं। उन्होंने सुमित को पैंट उतारने को कहा। सुमित ने मना किया तो पुलिस वालों ने उसके हाथ पकड़ लिए और अफसर ने खुद सुमित की जींस उतार ली। इतना ही नहीं आरोप है अफसर ने युवक का अंडर वियर फाड़ कर उसे पूरी तरह नंगा कर दिया। उसके फोटो खींचे और कहा कि यदि किसी को इस बारे में बताया तो फोटो सबको सेंड कर दूंगा।

इसके बाद युवक के साथ हुआ वह बेहद ही शर्मनाक है। युवक को न सिर्फ नंगा कर पीटा गया, बल्कि मानवता की सारी हद पार कर दी गई। तहरीर में जो शारीरिक ज़ुल्म के जो आरोप हैं, वह बहुत ही घिनौने हैं, इसलिए वह यहां लिखा नहीं जा रहा है (ज़ुल्म होने पर सुमित मदद के लिए चिल्लाया तो चादर लपेट कर उसका मुंह बंद कर दिया गया)। सोचिए जो बात हम समाचार में नहीं लिख सकते… वह हरकत कितनी घिनौनी होगी (जिसके साथ यह किया गया होगा, उस पर क्या बीती होगी)। चौकी में चला यह नंगा नाच यही नहीं रुका। तहरीर में आरोप है कि धार्मिक प्रताड़ना भी दी गई। सुमित को सिगरेट पीने के लिए कहा गया, जब उसके सिगरेट नहीं पी तो जलती सिगरेट, उसके हाथ पर दाग दी गई। ये सब करने के बाद सुमित को धमकाया गया कि यदि किसी को बताया तो गांजा तस्करी व बलात्कार के केस में बंद कर दिया जाएगा।

  • सुमित व उसके परिजनों ने पुलिस महानिदेशक के साथ ही राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। मंगलवार को आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर जांच करने को कहा है।

अफसर की बेटी ने मांगी माफी

तहरीर में बताया गया है कि पुलिस अफसर की बेटी ने सुमित की बुआ के बेटे को कॉल कर पिता के कृत्य की माफी मांगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *