उत्तराखंड: ठेका लेने के लिए बनाई फर्जी बैंक गारंटी, ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा
-हरिद्वार बाईपास चौड़ीकरण का ठेका लेने के लिए फर्जीवाड़ा किया गया। दिल्ली निवासी आरोपी राकेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। हरिद्वार बाईपास चौड़ीकरण का ठेका लेने के लिए दिल्ली के ठेकेदार ने 77 लाख रुपये की फर्जी बैंक गारंटी लोक निर्माण विभाग में जमा कराई। ठेका उसके नाम पर हो गया। लेकिन, जब गारंटी पत्र का सत्यापन कराया गया तो बैंक ने इसे फर्जी बता दिया। ठेकेदार के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
लोक निर्माण विभाग की अधिशासी अभियंता रचना थपलियाल ने कैंट थाने को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार बाईपास (आईएसबीटी से रेलवे क्रॉसिंग) तक का चौड़ीकरण होना था। मार्च 2021 में टेंडर किया गया था। इसमें एलआईजी फ्लैट, सत्यम एन्क्लेव, दिल्ली निवासी राकेश कुमार ने भी भाग लिया। कम बोली के आधार पर टेंडर उनके नाम कर दिया गया। उन्हें 77.70 लाख रुपये की बैंक गारंटी जमा करनी थी।
राकेश कुमार ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया दारूखाना, मुंबई की बैंक गारंटी जमा कराई। गारंटी के आधार पर राकेश कुमार के नाम से काम का अनुबंध पत्र तैयार कर लिया गया। सड़क पर काम भी शुरू हो गया। लेकिन, इस बीच 13 अगस्त 2021 को सत्यापन के लिए बैंक को ई-मेल किया गया तो शुरूआत में बैंक की ओर से जवाब आया कि 7 अगस्त 2021 को गारंटी जारी की गई। लेकिन, अधिकारियों को संदेह हो रहा था। नवंबर में फिर बैंक को ई-मेल किया गया तो पता चला कि यह बैंक गारंटी उनकी शाखा ने कभी जारी नहीं की है। इसके बाद ठेके को निरस्त कर दिया गया।
आरोपी राकेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शंकर सिंह बिष्ट, एसएचओ कैंट