डीएवी में लॉ एडमिशन के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, 7 नवम्बर से
-लॉ विभागाध्यक्ष डॉ पारुल दीक्षित (Dr Parul Dixit) ने बताया कि विधि प्रथम वर्ष में 300 छात्रों को ऑनलाइन मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।
देहरादून (Dehradun)। डीएवी पीजी कॉलेज (DAV pg college) में लॉ में एडमिशन (low admission) के लिए 7 नवम्बर में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। आवेदन ऑनलाइन (online) होगा। कल से कालेज की davpgcollege.in वेबसाइट पर मेरिट फार्म उपलब्ध रहेंगे। मेरिट फॉर्म (merit form) भरने के लिए अंतिम तिथि 22 नवम्बर है।
लॉ विभागाध्यक्ष (head of department low) डॉ पारुल दीक्षित (Dr Parul Dixit) ने बताया कि विधि प्रथम वर्ष में 300 छात्रों को ऑनलाइन मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। एडमिशन के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक है। अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी के लिए 45, एससी व एसटी कैटेगोटी के लिए 40 और ओबीसी के लिए 42 प्रतिशत न्यूनतम अंक होने आवश्यक हैं।।